
कानपुर: शहर के पॉश इलाके स्वरूप नगर में बुधवार की रात शराब सेल्समैन से हुई ₹3.90 लाख की सनसनीखेज लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने छह शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरी वारदात की साजिश उसी ठेके के एक पूर्व कर्मचारी ने रची थी, जिसे एक महीने पहले शराब में मिलावट करने के आरोप में नौकरी से निकाल दिया गया था।
नौकरी से निकाले जाने का लिया बदला
डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि घटना का मास्टरमाइंड शिवम और उसका साथी समीर है। शिवम पहले पीड़ित सेल्समैन अंकित तिवारी के साथ ही ठेके पर काम करता था। करीब एक महीने पहले ठेका संचालक ने शिवम को शराब में मिलावट करते हुए रंगे हाथ पकड़ा था, जिसके बाद उसे अपमानित कर नौकरी से निकाल दिया गया था। इसी का बदला लेने और पैसों के लालच में शिवम ने लूट की योजना बनाई।
साजिश: टक्कर मारकर गिराया, फिर स्कूटी लेकर फरार
बुधवार रात करीब 11:30 बजे, बिधनू निवासी सेल्समैन अंकित तिवारी विभिन्न ठेकों से कैश कलेक्ट कर सीसामऊ स्थित कार्यालय जा रहे थे। जैसे ही अंकित हर्ष नगर रोड पर पहुंचे, पीछे से आए एक सीएनजी ऑटो ने उनकी स्कूटी में जानबूझकर टक्कर मार दी।टक्कर लगते ही अंकित गिर गए। ऑटो से उतरे एक युवक ने उनसे झगड़ा शुरू कर दिया, जबकि दूसरा बीच-बचाव का नाटक करने लगा।इसी गहमागहमी के बीच तीसरे साथी ने अंकित की स्कूटी उठाई और लेकर फरार हो गया। स्कूटी की डिग्गी में 3.90 लाख रुपये रखे थे।
आगरा-मथुरा तक पीछा कर पुलिस ने दबोचा
घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से आरोपियों का पीछा शुरू किया।आरोपी लूट के बाद आगरा और मथुरा भाग गए थे। वे अपने मोबाइल बंद रखते थे, लेकिन जैसे ही बीच में कुछ पल के लिए फोन ऑन होता, पुलिस को उनकी लोकेशन मिल जाती।दो दिनों तक लगातार पीछा करने के बाद, जब आरोपी वापस शहर की ओर लौट रहे थे, तभी पुलिस की चार टीमों ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया। ककवन निवासी समीर, शिवम, शिवम पाल, सोनू, राम यादव और ज्ञान सिंह।
बरामदगी और आपराधिक इतिहास
पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के 1.73 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। शेष राशि के बारे में पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने भागने और ऐशो-आराम में पैसे खर्च कर दिए। मुख्य आरोपी समीर और शिवम शातिर अपराधी हैं और दोनों के खिलाफ पहले से ही अलग-अलग थानों में 5-5 मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस टीम की सराहना
डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि स्वरूप नगर और नजीराबाद पुलिस के साथ सर्विलांस की टीमों ने बेहतर समन्वय दिखाते हुए 48 घंटों के भीतर इस ब्लाइंड लूट का खुलासा किया। पुलिस अब घटना में प्रयुक्त ऑटो और अन्य सामानों की बरामदगी की प्रक्रिया पूरी कर रही है।



