
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को भाजपा सरकार और संगठन पर चौतरफा हमला बोला। संगठन में हुए बदलावों पर तंज कसने से लेकर कफ सिरप घोटाले और किसानों की खाद की किल्लत तक, अखिलेश ने योगी सरकार को हर मोर्चे पर कटघरे में खड़ा किया।
भाजपा संगठन में ‘रस्साकसी’: नए अध्यक्षों पर तंज
भाजपा के नए संगठनात्मक बदलावों पर सवाल उठाते हुए अखिलेश ने कहा कि दिल्ली और लखनऊ के बीच खींचतान साफ दिख रही है। उन्होंने कहा, “देखिये, भाजपा ने सात बार के सांसद (पंकज चौधरी) को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है और पांच बार के विधायक (नितिन नवीन) को राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान दी है।” अखिलेश ने संकेत दिया कि वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार कर की गई ये नियुक्तियां भाजपा के अंदरूनी कलह का परिणाम हैं।
‘कोडीन भैया’ सड़क पर, बुलडोजर खामोश
प्रदेश में चर्चित कफ सिरप घोटाले को लेकर अखिलेश यादव बेहद आक्रामक दिखे। उन्होंने इसे हजारों करोड़ का घोटाला बताते हुए कहा मूल्यांकन करने वाले डर से भाग रहे हैं, लेकिन सरकार का बुलडोजर इस महाघोटाले पर खामोश है।उन्होंने जौनपुर के एक पूर्व सांसद पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘कोडीन भैया’ करार दिया। अखिलेश ने कहा, “कालीन भैया की तरह कोडीन भैया सड़क पर खुलेआम घूम रहे हैं। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र और उसके बगल के जिले के ऐसे अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए।”
खाद की किल्लत और वंदे मातरम् का ‘कवच’
किसानों की बदहाली का मुद्दा उठाते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि पूरे प्रदेश में किसान खाद के लिए हाहाकार कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जब किसान खाद मांगता है, तो भाजपा ध्यान भटकाने के लिए सदन में ‘वंदे मातरम्’ की चर्चा छेड़ देती है। उन्होंने तंज कसा कि भाजपा ने न आजादी से पहले और न बाद में कभी दिल से वंदे मातरम् गाया, यह सिर्फ एक राजनीतिक कवच है।
प्रशांत कुमार की नियुक्ति पर हमला: ‘अब मिलेंगी फेक नौकरियां’
पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार को शिक्षा सेवा चयन आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने पर अखिलेश ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “बधाई हो! अब तक प्रदेश में फेक एनकाउंटर हो रहे थे, अब युवाओं को ‘फेक नौकरियां’ देखने को मिलेंगी।” उन्होंने शिक्षा मित्रों के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा और कहा कि भाजपा के धोखे के कारण हजारों शिक्षा मित्रों की जान जा चुकी है।
सपा के बड़े वादे: महिलाओं को सालाना 40 हजार रुपये
आगामी चुनाव की आहट के बीच अखिलेश यादव ने लोकलुभावन घोषणाएं भी कीं,उन्होंने कहा कि सपा की सरकार बनने पर महिलाओं को सालाना 40 हजार रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी।न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क से भी बड़ा जनेश्वर मिश्र पार्क बनाया जाएगा।: लखनऊ के खराब AQI पर मुख्यमंत्री को घेरते हुए कहा कि डेटा जारी करने वाले सीएम खुद AQI का मतलब नहीं जानते, जिसके कारण शहर में क्रिकेट मैच तक नहीं हो पा रहे।अखिलेश ने अंत में स्पष्ट किया कि वह किसी जाति विशेष के खिलाफ नहीं हैं और उनकी सरकार ने हमेशा क्षत्रियों सहित सभी वर्गों को मान-सम्मान दिया है।



