Jharkhand: जमशेदपुर में सड़क परियोजनाओं में अड़चन डालने वाले ‘गलत म्यूटेशन’ होंगे रद्द, उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

जमशेदपुर: जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा संचालित महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं को गति देने के लिए उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कड़ा रुख अपनाया है। गुरुवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में लापरवाही या अवैध बाधाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विभागीय तालमेल के लिए ‘वन वीक’ डेडलाइन
बैठक के दौरान एलिवेटेड कॉरिडोर और सड़क निर्माण के मार्ग में आ रहे अतिक्रमण, बिजली के खंभे, और पेयजल पाइपलाइनों की शिफ्टिंग पर गहन चर्चा हुई। उपायुक्त ने NHAI और अन्य संबंधित विभागों (विद्युत, पेयजल स्वच्छता, जुस्को) को निर्देश दिया कि वे अगले एक सप्ताह के भीतर संयुक्त स्थल निरीक्षण और आवश्यक सर्वे पूरा करें। उन्होंने जोर दिया कि पाइपलाइन और बिजली लाइनों की शिफ्टिंग का काम समय पर पूरा हो ताकि निर्माण कार्य बाधित न हो।
गलत म्यूटेशन पर गिरेगी गाज
भूमि अधिग्रहण की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने एक महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया। उन्होंने जमशेदपुर अंचल निरीक्षक को आदेश दिया कि सड़क निर्माण की जद में आने वाली जमीनों के गलत म्यूटेशन (दाखिल-खारिज) के मामलों की जांच कर उन्हें तत्काल रद्द करने की कार्रवाई शुरू करें। साथ ही, उन्होंने भू-अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वैध रैयतों को उनकी मुआवजा राशि समय सीमा के भीतर प्रदान की जाए।
डिमना चौक और अतिक्रमण पर विशेष नजर
शहर के व्यस्ततम बाबा तिलका माझी डिमना चौक से संबंधित विवादों पर उपायुक्त ने धालभूम एसडीएम चंद्रजीत सिंह को निर्देश दिया कि वे स्थानीय स्तर पर वार्ता कर जल्द समाधान निकालें। इसके अतिरिक्त, उन्होंने स्वीकृत नक्शे और डिजाइन के अनुरूप अतिक्रमण हटाने और निर्माण कार्य शुरू करने का आदेश दिया।
विकास के साथ नागरिक सुविधाओं का भी रखें ध्यान
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने अधिकारियों को हिदायत दी कि सड़क परियोजनाएं क्षेत्र के समग्र विकास के लिए अनिवार्य हैं, अतः इनमें पारदर्शिता और समयबद्धता का पालन हो।निर्माण कार्य के दौरान आम जनता को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं (बिजली-पानी) में कोई व्यवधान नहीं आना चाहिए।सभी एजेंसियां आपसी समन्वय बनाकर प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निपटारा करें।
बैठक में ये रहे मौजूद
समीक्षा बैठक में उपायुक्त के साथ वन प्रमंडल पदाधिकारी सबा आलम अंसारी, अपर उपायुक्त भागीरथ प्रसाद, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी गुंजन कुमारी सिन्हा, एसडीएम धालभूम चंद्रजीत सिंह, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रतिनिधि, जुस्को के पदाधिकारी और विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।



