
उन्नाव। घने कोहरे के बीच मंगलवार सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रफ्तार का भीषण कहर देखने को मिला। उन्नाव के बांगरमऊ क्षेत्र में हवाई पट्टी के पास एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर रखे भारी बोल्डर (पत्थर) से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार चारों लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कार के एयरबैग भी खुल गए थे।
तड़के 6:30 बजे हुआ हादसा
यह भीषण हादसा मंगलवार सुबह करीब 6:30 बजे बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के नसिरापुर गांव के पास हुआ। फॉर्च्यूनर कार (गाजियाबाद से लखनऊ की ओर जा रही थी। माना जा रहा है कि घने कोहरे और अत्यधिक गति के कारण ड्राइवर कार को नियंत्रित नहीं कर पाया।टक्कर के बाद कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद एक्सप्रेस-वे पर अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों की भीड़ जमा हो गई।
मृतकों की हुई पहचान
पुलिस के अनुसार, कार में सवार चार में से तीन मृतकों की पहचान हो चुकी है जिसमे
अशोक कुमार अग्रवाल (55 वर्ष, निवासी राजनगर एक्सटेंशन),अभिनव अग्रवाल (20 वर्ष, निवासी मोदीनगर),आकाश अग्रवाल (25 वर्ष, निवासी मोदीनगर) और चौथे व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि कार अशोक अग्रवाल की थी, जबकि घटना के समय अभिनव अग्रवाल वाहन चला रहा था।
पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और चौथे मृतक की पहचान करने में जुटी है। इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर कोहरे के दौरान एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षा मानकों और गति नियंत्रण की आवश्यकता को रेखांकित किया है।



