NewsUP INFACT

Uttar Pradesh: लखनऊ के तनिष्क शोरूम में 6.61 लाख की चोरी का खुलासा, ‘अयोध्या दर्शन’ के बाद चार शातिरों ने उड़ाए हीरे के कंगन; गिरफ्तार

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में गोमतीनगर के एक प्रतिष्ठित तनिष्क शोरूम से हीरे जड़ित सोने के कंगन चोरी करने के मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। यह घटना महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के रहने वाले चार शातिर टप्पेबाजों ने मिलकर अंजाम दी थी।पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने पूछताछ में बताया कि चोरी से पहले उन्होंने अयोध्या धाम जाकर रामलला के दर्शन भी किए थे।

क्या था मामला और कैसे हुई गिरफ्तारी?

डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के मुताबिक, गोमतीनगर विस्तार के सेक्टर-7 स्थित रिषिता मनहट्टन निवासी सुशील कुमार (वरुणा रिटेल्स तनिष्क के निदेशक) ने मुकदमा दर्ज कराया था। शिकायत के अनुसार, ग्राहक बनकर आए चार लोगों ने उनके प्रतिष्ठान से हीरे जड़ित दो जोड़ी सोने के कंगन (कीमत करीब 6.61 लाख रुपये) चोरी कर लिए थे। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।इंस्पेक्टर गोमतीनगर बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि फुटेज और सर्विलांस की मदद से टप्पेबाजों को ट्रेस किया गया और शनिवार को उन्हें ग्वारी पुल रेलवे लाइन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बदर कुमार (मानपाड़ा, ठाणे, महाराष्ट्र),शालुम चिंचॉकर (बड़वानी, मध्य प्रदेश),पांडुरंग गणपत पवार (रायगढ़, महाराष्ट्र) और मंगेश भाऊ (महाराष्ट्र) है।

अयोध्या दर्शन के बाद दिया घटना को अंजाम

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे 10 दिसंबर को लखनऊ के चारबाग स्थित एक होटल में ठहरे थे।उन्होंने सबसे पहले गोमतीनगर स्थित तनिष्क के शोरूम की बारीकी से रेकी की।रेकी के बाद वे अयोध्या धाम दर्शन करने चले गए। अयोध्या से लौटने के बाद 11 दिसंबर को होटल चेक आउट करने के बाद वे तनिष्क शोरूम में ग्राहक बनकर घुसे और घटना को अंजाम दिया।

वारदात को अंजाम देने का तरीका

आरोपियों ने बताया कि उनके निशाने पर सिर्फ सराफा कारोबारी ही रहते हैं और वे पहले भी कई ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। उनका काम करने का तरीका यह था वे ज्वैलरी शोरूम की रेकी करते थे।गिरोह के सदस्य दो या तीन के ग्रुप बनाकर कुछ समय के अंतराल में ग्राहक बनकर शोरूम में पहुँचते थे।वे शोरूम के कर्मचारियों से जेवर दिखाने की बात कहकर उन्हें उलझा देते थे और मौका पाते ही कीमती जेवर लेकर चंपत हो जाते थे।पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और उनके आपराधिक इतिहास तथा चोरी किए गए कंगन की बरामदगी के संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button