
रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में पुलिस ने अवैध विस्फोटक सामग्री की बड़ी खेप जब्त करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश से ट्रेन के माध्यम से लाई जा रही इस विस्फोटक सामग्री के साथ एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 400 नग डेटोनेटर, केबल समेत अन्य विस्फोटक सामग्री जब्त की है।
ट्रेन से उतरते ही हुई गिरफ्तारी
यह कार्रवाई शनिवार को पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देश पर की गई। डभौरा एसडीओपी नारायण सिंह कुम्हरे के नेतृत्व में थाना प्रभारी ऋषभ सिंह बघेल ने विशेष टीम गठित की। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जनता एक्सप्रेस ट्रेन से डभौरा रेलवे स्टेशन पर अवैध विस्फोटक सामग्री लाई जा रही है।सूचना के आधार पर पुलिस ने डभौरा रेलवे स्टेशन पर उतरे एक महिला और पुरुष की बाजार क्षेत्र में घेराबंदी कर तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनके पास मौजूद दो झोलों में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।
आरोपियों की पहचान और उद्देश्य की हो रही जांच
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सोहागी निवासी विनोद माझी और जवा थाना क्षेत्र के ग्राम छदेनी निवासी पूजा मांझी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, ये दोनों आपस में रिश्तेदार हैं और विस्फोटक सामग्री उत्तर प्रदेश के मानिकपुर से लाई गई थी।प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों द्वारा यह विस्फोटक सामग्री क्षेत्र में अवैध रूप से बिक्री करने के उद्देश्य से लाई जा रही थी। इस विस्फोटक का उपयोग अवैध खनन या अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में होने की आशंका है।फिलहाल पुलिस ने विस्फोटक सामग्री जब्त कर ली है और आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह विस्फोटक सामग्री किसे बेची जानी थी और इसका मुख्य सप्लायर कौन है।



