Jharkhand INFACTNews

Jharkhand: जमशेदपुर में 13-14 दिसंबर को ‘द ग्रेट झारखंड रन’ और मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप, 16 जिलों के 1200 एथलीट लेंगे हिस्सा

जमशेदपुर। जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स परिसर स्थित प्रेस वार्ता भवन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ झारखंड ने घोषणा की कि आगामी 13 और 14 दिसंबर 2025 को जमशेदपुर में पांचवीं राज्य स्तरीय मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप 2025 और ‘द ग्रेट झारखंड रन’ (रोड रेस) के दूसरे संस्करण का आयोजन भव्य स्तर पर किया जाएगा।प्रेस वार्ता को एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय सिंह और महासचिव एवं अंतरराष्ट्रीय एथलीट संजीव कुमार तोमर ने संबोधित किया।

पहले दिन की स्पर्धाएं — शॉट पुट, डिस्कस और जैवलिन थ्रो

13 दिसंबर को चैंपियनशिप का उद्घाटन जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के तीरंदाजी परिसर में होगा।
इस दिन आयोजित होंगी:

महिलाओं के 7 आयु वर्ग

पुरुषों के 10 आयु वर्ग

इन वर्गों के लिए निम्न स्पर्धाएं रखी गई हैं—शॉट पुट, डिस्कस थ्रो और जैवलिन थ्रो

प्रतियोगिता का आरंभ: सुबह 9:00 बजे

खिलाड़ियों का रिपोर्टिंग टाइम: सुबह 8:30 बजे

दूसरे दिन ट्रैक एवं फील्ड इवेंट्स

14 दिसंबर को सभी स्पर्धाएं जेआरडी स्टेडियम परिसर में आयोजित की जाएंगी।
रिपोर्टिंग टाइम सुबह 8:00 बजे निर्धारित है।

दौड़ प्रतियोगिताएं—100 मीटर,200 मीटर ,400 मीटर,800 मीटर।

पैदल चाल—पुरुष: 3 किलोमीटर,महिला: 1 किलोमीटर।

मैदानी प्रतियोगिताएं—लंबी कूद,त्रिकूद(महिला एवं पुरुष सभी आयु वर्ग)।
उद्घाटन समारोह — सुबह 10:30 बजे, जेआरडी स्टेडियम में विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में होगा।

द ग्रेट झारखंड रन—दूसरे दिन का मुख्य आकर्षण

14 दिसंबर की सुबह 6:00 बजे ‘द ग्रेट झारखंड रन’ का शानदार शुभारंभ होगा। इसमें
किशोर,युवा,मास्टर एथलीट महिला एवं पुरुष वर्गों में प्रतिभाग करेंगे।

रिपोर्टिंग टाइम — सुबह 5:00 बजे

प्रतियोगिता शुरुआत से पहले खिलाड़ियों के लिए जुंबा वार्मअप सेशन का आयोजन होगा।विभिन्न आयु वर्गों की रनिंग स्पर्धाओं को अतिथियों द्वारा फ्लैग ऑफ कर शुरू किया जाएगा।

पुरस्कार

पहले तीन विजेताओं को नकद पुरस्कार, मेडल और प्रमाण पत्र,अन्य सभी प्रतिभागियों को स्मृति मेडल और ई-सर्टिफिकेट। रूट पर जगह-जगह पेयजल व्यवस्था, सुरक्षा और सहयोगी स्टाफ की तैनाती की गई है।

राज्य के 16 जिलों से पहुंचेगे 1200 से अधिक एथलीट

आयोजकों ने बताया कि इस प्रतियोगिता में झारखंड के लगभग 16 जिलों से मास्टर एथलीट भाग लेंगे।
पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष प्रतिभागियों की संख्या अधिक देखने को मिल रही है।दो दिनों में कुल 192 इवेंट आयोजित किए जाएंगे और पुरुष–महिला मिलाकर करीब 1200 एथलीटों की भागीदारी सुनिश्चित है।

अधिकारी तैनाती—

40 प्रशिक्षित तकनीकी अधिकारी,30 वॉलिंटियर कार्यक्रम संचालन में सहयोग करेंगे।बाहरी जिलों से आए एथलीटों के लिए उत्तम आवास एवं भोजन व्यवस्था भी की गई है।

टी-शर्ट वितरण एवं पंजीकरण सुविधाएं

12 दिसंबर 2025 को जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रतिभागियों को नंबरयुक्त टी-शर्ट वितरित की जाएंगी।जिन खिलाड़ियों ने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है, वे वहीं मौके पर स्पॉट एंट्री भी करा सकते हैं।

प्रेस वार्ता में उपस्थित प्रमुख सदस्य

इस अवसर पर विजय सिंह (अध्यक्ष),अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलीट अवतार सिंह,महासचिव एस. के. तोमर,आर. पी. पांडे,व. रहमान,गुरशरण सिंह,श्याम शर्मा,नितिन कुमार,गीतराज सिंह,निलेश कुमार,कुमारेसन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button