Jharkhand: हजारीबाग में NIA की बड़ी छापेमारी, पेलावल अंसार नगर में तड़के सुबह से तलाशी अभियान जारी, इलाके में हड़कंप

हजारीबाग। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने गुरुवार तड़के सुबह हजारीबाग में एक बड़ी छापेमारी की कार्रवाई शुरू की है। यह कार्रवाई पेलावल अंसार नगर इलाके में चल रही है।जानकारी के अनुसार, एनआईए की टीम सुबह करीब पाँच बजे इलाके में पहुँची। स्थानीय लोगों के मुताबिक, एनआईए की टीम कई वाहनों के साथ मौके पर पहुँची और संवेदनशील मामलों से जुड़े इनपुट के आधार पर पूरे इलाके को घेरकर गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
आधिकारिक जानकारी का इंतजार
एनआईए की इस अचानक और गोपनीय कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हलचल और हड़कंप मच गया है। हालांकि, यह छापेमारी किस विशिष्ट मामले को लेकर की जा रही है, इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।माना जा रहा है कि यह कार्रवाई किसी बड़े नेटवर्क या संवेदनशील मामलों से जुड़ी हो सकती है। एजेंसी की ओर से जांच पूरी होने के बाद ही विस्तृत जानकारी साझा किए जाने की संभावना है। स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद है, लेकिन वे भी मामले की गोपनीयता बनाए हुए हैं।



