BollywoodEntertainment

काजोल के ‘शादी की एक्सपायरी डेट’ कमेंट के बाद अजय देवगन का बयान हुआ वायरल, बोले- प्यार के मायने खो गए…

Ajay Devgn-Kajol : काजोल के ‘शादी की एक्सपायरी डेट’ स्टेटमेंट के बाद उनके पति अजय देवगन ने प्यार की बदलती परिभाषा पर अपनी राय रखी है। उनका बयान अब तेजी से वायरल हो रहा है।

Ajay Devgn-Kajol: काजोल का एक कमेंट इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है जिसमें उन्होंने ‘शादी की एक्सपायरी डेट’ होने का समर्थन किया था। ये कमेंट उन्होंने चैट शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ में दिया था जो कंट्रोवर्सी में आ गया है। अब उनके इस कमेंट के बाद उनके पति अजय देवगन ने प्यार की बदलती परिभाषा पर अपनी राय रखी है।

अजय देवगन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ के प्रमोशन में बिजी हैं जो कल रिलीज हो रही है। ऐसे में उन्होंने हाल ही में BookMyShow के यूट्यूब चैनल पर प्यार को लेकर अपने विचार रखे और अब उनका ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

प्यार की बदलती परिभाषा पर अजय देवगन

‘रेड’ स्टार अजय देवगन ने कहा कि आज के समय में लोगों ने प्यार शब्द का इतनी बार इस्तेमाल कर लिया है कि उसका मतलब ही खो गया है। उनके मुताबिक, “मैं उनकी जगह नहीं हूं तो मैं जज नहीं कर सकता लेकिन मुझे जितना दिख रहा है, प्यार अब काफी कैजुअल होता जा रहा है। प्यार का लफ्ज इतना बेवजह इस्तेमाल होता रहा है कि इसके मायने ही खो चुके हैं”।

अजय ने आगे कहा- “हमारी जनरेशन में तो हम किसी को ‘आई लव यू’ तभी बोलते थे जब हमें यकीन होता था कि हमें वाकई उस इंसान से प्यार है लेकिन मुझे लगता है कि आजकल लोगों को इस शब्द की गहराई का अंदाजा नहीं है। इसे ओवरयूज किया जाता है”।

काजोल का ‘शादी की एक्सपायरी डेट’ कमेंट

शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ में ‘दिस ऑर दैट’ सेगमेंट के दौरान ट्विंकल ने पूछा था कि “क्या शादी की एक एक्सपायरी डेट और रिन्यूअल का ऑप्शन होना चाहिए?” तब कृति सेनन, विक्की कौशल और ट्विंकल खन्ना इस बात से असहमत थे लेकिन काजोल इसे सपोर्ट करते हुए ग्रीन जोन में चली गईं। तब ट्विंकल ने मजाक करते हुए कहा कि ये शादी है, वॉशिंग मशीन नहीं।

तब काजोल ने शादी की एक्सपायरी डेट को सपोर्ट करते हुए पूछा कि इस बात की क्या गारंटी है कि आप सही समय पर सही इंसान से ही शादी करेंगे। उन्होंने कहा कि रिन्यूअल का ऑप्शन ठीक है और अगर एक्सपायरी डेट होगी तो किसी को लंबे समय तक सहना नहीं पड़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button