NewsUP INFACT

Uttar Pradesh: उमेश पाल हत्याकांड, माफिया अतीक गैंग पर बड़ा एक्शन, ₹5-5 लाख के इनामी तीन फरार शूटरों पर दूसरी बार कुर्की की कार्रवाई

प्रयागराज। प्रयागराज के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद गैंग पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। फरार चल रहे तीन मुख्य शूटरों गुड्डू मुस्लिम, अरमान और साबिर – के खिलाफ सोमवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में दूसरी बार कुर्की की कार्रवाई शुरू की गई है। इन तीनों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित है।

ढोल-नगाड़ों के साथ चस्पा की गई कुर्की नोटिस

यह कार्रवाई धूमनगंज थाने में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे के तहत की गई है। मामले की विवेचना कर रही एयरपोर्ट पुलिस ने सोमवार देर शाम को तीनों आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी गुड्डू मुस्लिम: कसारी-मसारी स्थित आवास,अरमान: सिविल लाइंस स्थित आवास व साबिर: मरियाडीह स्थित आवास।पुलिस टीमों ने ढोल-नगाड़ों के साथ पहुँचकर कुर्की नोटिस चस्पा किया। साथ ही यह ऐलान भी किया गया कि यदि आरोपी तय समय अवधि के भीतर कोर्ट में हाजिर नहीं होते हैं तो उनकी संपत्ति को कुर्क (जब्त) कर लिया जाएगा।

24 फरवरी 2023 का हत्याकांड

गौरतलब है कि 24 फरवरी 2023 को धूमनगंज इलाके में माफिया अतीक अहमद के शूटरों ने दिन दहाड़े अधिवक्ता उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनरों पर बम और ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या कर दी थी। इस घटना ने पूरे उत्तर प्रदेश में सनसनी फैला दी थी।

गैंगस्टर एक्ट और विवेचना

अक्टूबर 2024 में धूमनगंज पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड के कुल 15 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया था, जिसमें माफिया अतीक अहमद के बेटे अली और उमर भी शामिल थे।इनमें से 12 आरोपियों की चार्जशीट इसी साल अक्टूबर में दाखिल की जा चुकी है।लेकिन गुड्डू मुस्लिम, अरमान और साबिर अभी भी फरार हैं। उमेश पाल हत्याकांड में इन तीनों पर फरारी के दौरान ही चार्जशीट दाखिल कर दी गई थी।हालांकि, गैंगस्टर एक्ट के मामले में उनके खिलाफ विवेचना (जांच) अभी भी जारी है, जिसके तहत यह कुर्की की कार्रवाई की गई है।पुलिस ने बताया कि यह गैंग आर्थिक लाभ के लिए संगठित होकर अपराध करता रहा है। पहले यह गिरोह अतीक और अशरफ की सरपरस्ती में चलता था, जबकि अब इसका सरगना अतीक का बेटा अली है।पुलिस अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जिनमें एखलाक अहमद (अतीक का बहनोई), अधिवक्ता खान सौलत हनीफ, अली, उमर, वकील विजय मश्रिा, ड्राइवर कैश अहमद, मुंशी राकेश उर्फ लाला, इकबाल अहमद, सदाकत खान, मोहम्मद अरशद और शाहरुख शामिल हैं। पुलिस अब इन तीनों मुख्य फरार आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए प्रयासरत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button