Jharkhand: बहरागोड़ा में अवैध देसी शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़,भारी मात्रा में उपकरण जब्त

बहरागोड़ा। बरसोल थाना पुलिस ने सांड्रा पंचायत अंतर्गत पानीसोल–लोधनवनी गांव के पास छापेमारी कर अवैध देसी शराब की मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने शराब निर्माण में प्रयुक्त भारी मात्रा में उपकरण, बर्तन, चूल्हा, गैस भट्टी समेत अन्य सामग्री जब्त की है। हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही शराब निर्माण और बिक्री में संलिप्त लोग मौके से फरार हो गए।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस के अनुसार उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि लोधनवनी गांव के कुछ ग्रामीण अवैध रूप से देसी शराब तैयार कर आसपास के इलाकों में इसकी बिक्री कर रहे हैं। सूचना के सत्यापन के बाद बरसोल थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव के पास छापेमारी अभियान चलाया।
भट्टी को किया गया ध्वस्त
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से शराब बनाने में इस्तेमाल हो रही भट्टी, बर्तन, गैस चूल्हा और अन्य उपकरण बरामद किए। साथ ही शराब निर्माण की भट्टी को पूरी तरह से तोड़ दिया गया, ताकि भविष्य में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।
आरोपी मौके से फरार
कार्रवाई के दौरान शराब कारोबार से जुड़े लोग पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए। पुलिस उनकी पहचान कर रही है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
थाना प्रभारी का बयान
बरसोल थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने कहा कि सांड्रा पंचायत के इस क्षेत्र में अवैध देसी शराब बनाने और बेचने का धंधा लंबे समय से चलता आ रहा है। पुलिस द्वारा समय-समय पर कार्रवाई कर भट्टियों को तोड़ा जाता है, लेकिन कुछ दिनों बाद यह कारोबार फिर शुरू हो जाता है। इस बार भी भट्टी को ध्वस्त कर दिया गया है और आगे भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
लगातार जारी रहेगा अभियान
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब निर्माण और बिक्री पर कड़ी नजर रखी जा रही है और भविष्य में भी इस तरह के अवैध धंधों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जाएगा।



