BIHAR: वैशाली में भीषण सड़क हादसा, बस और टेंपो की सीधी टक्कर में 3 की दर्दनाक मौत, 8 घायल

वैशाली । बिहार के वैशाली जिले में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई, जहाँ एक यात्री बस और एक ऑटो रिक्शा (टेंपो) की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 अन्य यात्री घायल हो गए हैं।
करताहा थाना क्षेत्र के पास हुआ हादसा
यह गंभीर दुर्घटना हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग पर करताहा थाना क्षेत्र के रामनगर चौक के पास हुई। स्थानीय लोगों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो रिक्शा के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।स्थानीय लोगों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को ऑटो से बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए हाजीपुर स्थित सदर अस्पताल पहुँचाया।
मृतकों की हुई पहचान
हादसे में मरने वाले तीन लोगों में से दो की पहचान कर ली गई है मोहम्मद दिलशेर: काजीपुर थाना क्षेत्र के श्यामचक निवासी। (पिता: शफीक),राजगीर कुमार साह: वैशाली थाना क्षेत्र के रहीमपुर गांव निवासी। (पिता: शंभू साह) व तीसरे मृतक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
घायलों का इलाज जारी
हादसे में घायल हुए 8 लोगों को हाजीपुर स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल कराया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और यह जांच कर रही है कि यह दुर्घटना किस वाहन चालक की लापरवाही के कारण हुई।



