
वाराणसी। धार्मिक नगरी वाराणसी से एक बड़ी खबर सामने आई है। काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में सुगम दर्शन के नाम पर भोले-भाले श्रद्धालुओं से दुर्व्यवहार करने और अवैध रूप से धनउगाही करने के आरोप में दशाश्वमेध पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।काशी विश्वनाथ मंदिर, जो देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है, वहाँ दर्शनार्थियों के साथ हो रही इस तरह की धोखाधड़ी को रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई पहचान
दशाश्वमेध थाने के प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र प्रताप सिंह ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि ये आरोपी मंदिर के दर्शन व्यवस्था का दुरुपयोग कर रहे थे।पुलिस ने बताया कि ये सभी आरोपी काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं को ‘सुगम दर्शन’ कराने के बहाने उनसे संपर्क करते थे।दर्शन के नाम पर वे निर्धारित शुल्क से कहीं अधिक पैसा वसूलते थे।विरोध करने या पैसा देने से मना करने पर श्रद्धालुओं के साथ दुर्व्यवहार करते थे।पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद कार्रवाई शुरू की गई। बांसफाटक क्षेत्र से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन आरोपियों की पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार किए गए ये सभी आरोपी अब पुलिस हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं और ये कब से इस तरह के अवैध धंधे में लिप्त थे। पुलिस ने काशी आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे निर्धारित स्थानों से ही दर्शन पास लें और किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को पैसे न दें।



