Jharkhand : जुगसलाई पुलिस ने बैकुंठ अपार्टमेंट चोरी कांड का किया खुलासा,दो चोरों समेत चोरी का माल खरीदने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

जमशेदपुर। जमशेदपुर के जुगसलाई थाना पुलिस ने बीते 6 दिसंबर को थाना क्षेत्र के बैकुंठ अपार्टमेंट में हुई चोरी की बड़ी घटना का सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो चोरों और उनसे चोरी का सामान खरीदने वाले दो अन्य व्यक्तियों समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है।सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने मंगलवार को इस मामले का खुलासा करते हुए विस्तृत जानकारी दी।
ताला काटकर की गई थी चोरी
सिटी एसपी ने बताया कि 6 दिसंबर को बैकुंठ अपार्टमेंट में रहने वाले प्रवीण कुमार गोयल के आवास का ताला काटकर अज्ञात चोरों ने जेवरात और नकदी की चोरी कर ली थी। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया और सघन अनुसंधान शुरू किया। अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने सबसे पहले शिव महानंद और विजय प्रसाद नामक दो चोरों को गिरफ्तार किया।
खरीदारों से चोरी के आभूषण बरामद
गिरफ्तार चोरों से पूछताछ के दौरान प्राप्त बयानों के आधार पर पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले दो लोगों राहुल वर्मा और प्रदीप प्रसाद को भी गिरफ्तार किया। चोरों ने चोरी के आभूषण इन्हीं दोनों व्यक्तियों को बेचे थे।पुलिस ने इन सभी आरोपियों के पास से चोरी किए गए आभूषणों को सफलतापूर्वक बरामद कर लिया है।सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों अभियुक्तों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। इस खुलासे से अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है।



