Bihar INFACTNews

BIHAR: रोसड़ा नगर परिषद EO उपेंद्र नाथ वर्मा के ठिकानों पर छापेमारी, ₹10.50 लाख नकद, ₹27 लाख के जेवर और 14 जमीन डीड बरामद

समस्तीपुर : आय से अधिक संपत्ति के मामले में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए समस्तीपुर जिले के रोसड़ा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी (ईओ) उपेंद्र नाथ वर्मा के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई करीब सात घंटे तक चली, जिसमें करोड़ों की संपत्ति से जुड़े दस्तावेजों का खुलासा हुआ है।

पटना और रोसड़ा में एक साथ छापेमारी

निगरानी ब्यूरो की टीम ने पटना स्थित आशियाना नगर फेज-2, राजीवनगर स्थित आवास,रोसड़ा के नंद चौक स्थित किराए के घर,और रोसड़ा नगर परिषद कार्यालय में एक साथ छापेमारी की।छापेमारी के दौरान टीम ने ईओ वर्मा के खिलाफ ज्ञात आय से 86.3% अधिक संपत्ति मिलने की पुष्टि की है। इसी आधार पर निगरानी थाना में कांड संख्या 99/25 दर्ज की गई है।

छापेमारी में क्या-क्या मिला?

छापेमारी के विभिन्न ठिकानों से टीम को महत्वपूर्ण कागजात और संपत्ति से जुड़े दस्तावेज प्राप्त हुए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार 10.50 लाख रुपये नकद,लगभग 27 लाख रुपये के जेवरात,14 जमीनों की डीड (पटना सहित कई स्थानों पर)

एसबीआई लाइफ में करीब 2 लाख रुपये के निवेश के कागजात

इंश्योरेंस कंपनियों में निवेश से जुड़े अन्य दस्तावेज,एक बैंक पासबुक,दो लग्जरी वाहन – इनोवा और स्विफ्ट डिजायर,रोसड़ा स्थित आवास से अकेले 5,00,200 रुपये नकद,घरेलू सामान व उपकरणों की खरीद के बिल
बरामद किए गए।

नगर परिषद कार्यालय में हड़कंप

आवास की तलाशी के बाद टीम जब रोसड़ा नगर परिषद कार्यालय पहुंची तो कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। हालांकि कार्यालय में ईओ से जुड़े कोई निजी दस्तावेज नहीं मिले।

निगरानी डीएसपी का बयान

निगरानी डीएसपी पवन कुमार ने बताया ईओ उपेंद्र नाथ वर्मा के खिलाफ पहले से ही आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज है।तलाशी के दौरान बरामद दस्तावेजों की विस्तृत जांच की जा रही है।पटना स्थित आवास और अन्य ठिकानों पर छापेमारी अभी भी जारी है।बरामद धनराशि, जमीनों की डीड और निवेश के कागजातों का मूल्यांकन किया जा रहा है।

अभी जारी है मूल्यांकन

निगरानी टीम बरामद दस्तावेजों के आधार पर ईओ उपेंद्र नाथ वर्मा की कुल संपत्ति का आकलन कर रही है। यह अनुमान है कि वास्तविक संपत्ति का मूल्यांकन करोड़ों में हो सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button