Bengal INFACTNews

SIR पर ममता बनर्जी की धमकी पर क्या बोली कंगना, पूरा देश इन घुसपैठियों को हटाना चाहता है…

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बीजेपी की नींव हिलाने वाले बयान पर सियाली बवाल जारी है। अब कंगना रनौत ने ममता पर पलटवार करते हुए कहा कि ऐसी धमकियों से देश डरने वाला नहीं है।
पश्चिम बंगाल में 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले चुनाव आयोग ने वोटर लिस्‍ट को संशोधित करने के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण यानी SIR की शुरुआत की है। मगर, सीएम ममता बनर्जी लगातार इसका विरोध कर रही है। अब उन्होंने इसे बीजेपी की साजिश बताते हुए यह धमकी भी दी है कि अगर उन पर हमला किया जाएगा तो वह पूरे देश में बीजेपी की नींव हिलाकर रख देंगी। अब इस बयान को लेकर बीजेपी के नेता ममता बनर्जी पर हमलावर है। कंगना रनौत ने भी बंगाल सीएम के बयान की कड़ी आलोचना की है।

पश्चिम बंगाल में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस अभियान का लगातार विरोध कर रही है। वहीं, बीजेपी ममता बनर्जी पर बंगाल में अराजकता फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि SIR के प्रयास को विफल करने का कोशिश कर रही है। वहीं, ममता बनर्जी ने बीजेपी को धमकी देते हुए कह दिया कि राजनीतिक रूप से नहीं हरा सकती और अगर उन्हें निशाना बनाया गया तो वह उनकी नींव हिला देंगी।

पूरा देश घुसपैठिए को निकालना चाहता है-कंगना रनौत
बीजेपी नेता कंगना रनौत ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर कहा, “ऐसी धमकियों से देश नहीं डरने वाला और पूरा देश इन घुसपैठियों को हटाना चाहता है जिस तरह से शरीर में कैंसर होता है उसी तरह देश में ये घुसपैठिए होते हैं तो उनको पूरा देश निकालना चाहता है।”

फेलियर शब्द हमारी डिक्शनरी में नहीं है-BJP
वहीं, भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर कहा, “बंगाल में ममता बनर्जी जिस तरह से शासन कर रही है, उस हकीकत को पूरा देश जानता है। भाजपा अपने संगठन और अपने दम पर काम करती है। हमें ममता बनर्जी के निर्देश या उनकी सलाह की आवश्यकता नहीं है। फेलियर शब्द हमारी डिक्शनरी में नहीं है।”

ममता बनर्जी ने क्या कहा था?
बता दें कि SIR पर पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने कहा था, ‘मैं BJP से कहती हूं मेरे साथ खेलने की कोशिश मत करो क्योंकि तुम मुझसे मुकाबला नहीं कर पाओगे। सभी एजेंसियों का इस्तेमाल करो और जितना चाहो उतना पैसा खर्च करो। लोग पैसे ले लेंगे और फिर भी तुम्हें वोट नहीं देंगे। तुम एक महीने के लिए पैसे दोगे, लेकिन उसके बाद क्या? लोग रोजी-रोटी की सुरक्षा, लोकतंत्र और सम्मान चाहते हैं। इसलिए जो चाहो करो, मेरा हेलीकॉप्टर ले लो, मेरे रास्ते पर बैरिकेड लगा दो, मैं फिर भी अपना रास्ता ढूंढ लूंगी और अगर मुझ पर हमला किया जाएगा तो देश में बीजेपी की नींव हिलाकर रख देंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button