
कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर में मंगलवार सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। अरौल थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार डबल डेकर बस के अनियंत्रित होकर पलटने से अब तक तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 20 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं।
तेज रफ्तार और धुंध बनी हादसे की वजह
यह डबल डेकर बस दिल्ली से बिहार जा रही थी। हादसा मंगलवार सुबह करीब 4 बजे उस समय हुआ जब एक्सप्रेसवे पर यात्रियों की चीख-पुकार मच गई।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस तेज रफ्तार में थी। सुबह तड़के का समय होने के कारण हल्की धुंध भी थी, जिस वजह से ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया। ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ने के कारण बस डिवाइडर से टकराई और अनियंत्रित होकर पलट गई।इस हादसे में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है। 20 से अधिक यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से 15 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मरने वालों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
राहत और बचाव कार्य जारी
हादसे की सूचना मिलते ही एक्सप्रेसवे के टोल कर्मियों और राहगीरों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और पुलिस व एंबुलेंस को सूचित किया। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को तुरंत एंबुलेंस की मदद से कानपुर के लाला लाजपत राय अस्पताल रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) दिनेश त्रिपाठी स्वयं घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे और उनका हालचाल जाना।पुलिस फिलहाल मृतकों की पहचान करने और घायलों को समुचित इलाज उपलब्ध कराने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।



