NewsRegionalUP INFACT

UP-बदायूं पुजारी हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा: शादीशुदा युवती से अवैध संबंध, पीछा न छोड़ने पर भाइयों ने गला घोंटकर की हत्या; तीन गिरफ्तार

बदायूं (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में स्थित सर्वेश्वर साईं मंदिर के पुजारी मनोज कुमार की हत्या का बदायूं पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। यह हत्या किसी चोरी या लूट के लिए नहीं, बल्कि शादीशुदा युवती से अवैध संबंध के कारण की गई थी। पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले युवती के दो सगे भाइयों और उनके बहनोई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

अवैध संबंध और शादी के दबाव में हत्या की साजिश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित सर्वेश्वर साईं मंदिर के पुजारी मनोज कुमार शंखधार की दो दिन पहले गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। जाँच में हत्या का चौंकाने वाला कारण सामने आया ,पुलिस पूछताछ में हत्यारों ने बताया कि पुजारी मनोज शंखधार के बड़े भाई के साथ उनकी बड़ी बहन की शादी हुई थी। बहन की मृत्यु के बाद उनकी छोटी बहन अपने बहनोई के घर रहने लगी, जहां पुजारी मनोज के साथ उसके अवैध संबंध हो गए। पुजारी मनोज, युवती से शादी करना चाहता था, लेकिन परिवार वाले इसके लिए राजी नहीं थे।
बाद में युवती की शादी मनसा नगला निवासी हिमांशु से कर दी गई। इसके बावजूद पुजारी मनोज ने युवती का पीछा नहीं छोड़ा और उनके संबंध बरकरार रहे।

पंचायत और कानूनी विवाद के बाद उठाया खौफनाक कदम

युवती के परिवार वालों ने पुजारी को रोकने के लिए कई प्रयास किए, जो विफल रहे। अवैध संबंधों को लेकर गांव में कई बार पंचायत भी हुई और पुजारी को हिदायत दी गई कि वह युवती का पीछा छोड़ दे।परिवार वालों ने बताया कि पुजारी की इस ‘पाप लीला’ में युवती भी उसका साथ दे रही थी और उसने अपने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा तक दर्ज करा दिया था।

समझौते के बाद भी नहीं रुका पुजारी

परिवार ने बड़ी मुश्किल से युवती का उसके पति के साथ समझौता कराया, लेकिन पुजारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।
आखिरकार, युवती के दोनों सगे भाइयों और उसके बहनोई हिमांशु ने मिलकर 16 नवंबर की रात को पुजारी मनोज शंखधार की गला दबाकर हत्या करने की साजिश रची और उसे अंजाम दिया।

पुलिस को गुमराह करने की कोशिश
हत्यारों ने पुलिस को गुमराह करने और अपराध को चोरी का रूप देने की भी कोशिश की।हत्या के बाद हत्यारे मंदिर से दो मुकुट और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी चोरी करके ले गए थे ताकि किसी को उन पर शक न हो। पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से कलान थाना क्षेत्र के परौर के रहने वाले दो सगे भाइयों और उसावा थाना क्षेत्र के मनसा नगला के रहने वाले उनके बहनोई हिमांशु को गिरफ्तार किया, जिसके बाद पूरी घटना का पर्दाफाश हो गया।पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button