
India-America Relation: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लगाए गए भारी भरकम टैरिफ की वजह से भारत और अमेरिका के संबंधों में तनाव बना हुआ है। इस बीच व्हाइट हाउस का इस पर बड़ा बयान आया है। व्हाइट हाउस ने भारत-US ट्रेड डील पर भी अपडेट दी है।
India-US news: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर थोपे गए भारी-भरकम टैरिफ के बाद अब अमेरिका के सुर कुछ बदले-बदले नजर आ रहे हैं। भारत और अमेरिका के संबंधों पर व्हाइट हाउस का बड़ा बयान आया। इसमें बताया गया कि किस तरह राष्ट्रपति ट्रंप दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। बयान में यह भी कहा गया कि ट्रंप भारत के PM मोदी का बहुत सम्मान करते हैं और अक्सर दोनों के बीच बातचीत होती रहती है। साथ ही व्हाइट हाउस की ओर से भारत और अमेरिका के बीच अटकी ट्रेड डील पर भी अपडेट दिया।
बीते कुछ दिनों से भारत और अमेरिका के संबंधों में तनाव देखने को मिल रहा है। अमेरिका ने भारतीय सामानों पर 50% का भारी भरकम टैरिफ लगा दिया था। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के रूस से तेल खरीदने को लेकर कई बार नाराजगी भी जाहिर कर चुके हैं। इस बीच दोनों देशों के बीच व्यापार समझौता अटका हुआ है।
भारत को लेकर ट्रंप सकारात्मक- व्हाइट हाउस
मंगलवार (3 नवंबर) को एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने भारत और अमेरिका के संबंधों पर बयान दिया। उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति सकारात्मक हैं और भारत-अमेरिका संबंधों के बारे में बहुत दृढ़ता से महसूस करते हैं। कुछ हफ्ते पहले उन्होंने प्रधानमंत्री से सीधे बात की थी जब उन्होंने व्हाइट हाउस में कई उच्च पदस्थ भारतीय-अमेरिकी अधिकारियों के साथ ओवल ऑफिस में दिवाली मनाई थी।”
‘ट्रंप और PM मोदी अक्सर बात करते हैं’
उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका के पास भारत में एक बेहतरीन राजदूत, सर्जियो गोर हैं। ट्रंप की व्यापार टीम नई दिल्ली के साथ “बहुत गंभीर चर्चा” कर रही है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव ने यह भी कहा, “मुझे पता है कि राष्ट्रपति ट्रंप, प्रधानमंत्री मोदी का बहुत सम्मान करते हैं और वे अक्सर एक-दूसरे से बात करते हैं।”



