BreakingDelhi INFACTNews

Delhi Pollution: गैस चैंबर बनी दिल्ली, आनंद विहार में AQI 400 पार, रेड जोन में कई इलाके; इस दिन होगी आर्टिफिशियल रेन

Delhi-NCR AQI: दिल्ली-NCR में एक बार फिर प्रदूषण से हाल बेहाल है। लोगों का सांस लेना दुभर हो चुका है। कई इलाके इस वक्त रेड जोन में बने हुए हैं। इस बीच लोगों को राहत दिलाने के लिए सरकार दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराने की तैयारी में है।

Delhi Pollution: हर साल की तरह इस बार भी देश की राजधानी दिल्ली गैस चैंबर बन चुकी है। दिल्ली-NCR की हवा ‘जहरीली’ बनी हुई है। कई जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 पार है। कई इलाके रेड जोन में हैं। वहीं, प्रदूषण के चलते लोगों को आंखों में जलन, सांस लेने में परेशानी समेत कई समस्याएं भी हो रही हैं। इस बीच दिल्‍ली में जल्‍द ‘क्लाउड सीडिंग’ (कृत्रिम वर्षा) कराने की भी तैयारी है।
सर्दियों की दस्तक और दिवाली के मौके पर बीते कई सालों से दिल्ली का प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है, जिससे लोगों का सांस लेना दुभर हो जाता है। इस साल भी ऐसा होता दिख रहा है। बीते कई दिनों से राजधानी समेत कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है।

कहां कैसे हैं हालात ?

बात आज यानी शनिवार, 25 अक्टूबर की करें तो दिल्ली के कई इलाके रेड जोन में बने हुए हैं। आनंद विहार में AQI 400 पार है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक आनंद विहार में शनिवार सुबह 8 बजे AQI 412 दर्ज हुआ, जो खतरनाक श्रेणी में आता है। इसके अलावा कई इलाकों में एक्यूआई रेड जोन में है। जिसमें बवाना, चांदनी चौक, शादीपुर, वजीरपुर, जहांगीरपुरी जैसे इलाके शामिल हैं।

नोएडा-गाजियाबाद में भी बुरा हाल

दिल्ली के अलावा बात अन्य इलाकों की करें तो नोएडा के सेक्टर 125 में शनिवार को AQI 307 दर्ज हुआ। वहीं, गाजियाबाद के वसुंधरा में AQI 349, तो इंदिरापुरम में 300 तक पहुंच गया। इसके अलावा गुरुग्राम में भी सांसों पर संकट बना हुआ है। गुरुग्राम के सेक्टर 51 में आज AQI 330 दर्ज हुआ है।

कब होगी आर्टिफिशियल रेन ?

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को काबू करने के लिए सरकार अब आर्टिफिशियल रेन कराने की तैयारी में है। इसके लिए गुरुवार (23 अक्टूबर) को क्लाउड सीडिंग का सफल ट्रायल भी पूरा कर लिया गया। दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरास ने इस ट्रायल को ऐतिहासिक बताया और कहा कि सरकार 29 अक्टूबर को कृत्रिम बारिश कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button