शेख से दोस्ती और लड़कियों की डीलिंग… दिल्ली से दुबई तक ऐसे फैला था पाखंडी बाबा चैतन्यानंद का नेटवर्क

दिल्ली पुलिस की जांच में पाखंडी बाबा चैतन्यानंद के अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है. व्हाट्सऐप चैट्स से सामने आया कि बाबा लड़कियों को दुबई के एक शेख तक भेजने की कोशिश कर रहा था। गिरफ्तारी में मोबाइल, फर्जी पासपोर्ट और करोड़ों की संपत्ति जब्त हुई.
Fake Godman Chaitanyanand Dubai Sheikh connection: दिल्ली पुलिस की जांच में पाखंडी बाबा स्वामी चैतन्यानंद उर्फ पार्थ सारथी का हर काला सच बेनकाब होता जा रहा है. हर दिन उसकी करतूतों का खुलासा हो रहा है. अब पुलिस के हाथ ऐसे सबूत लगे हैं जिससे पता चला है कि इस पाखंडी का नेटवर्क सिर्फ देश के भीतर ही नही, बल्कि विदेशों तक फैला है. चौंकाने वाली बात यह है कि बाबा संस्थान में पढ़ने वाली लड़कियों को दुबई भेजने की फिराक में लगा रहता था. वो कई अरबी शेखों के साथ संपर्क में था. पुलिस का कहना है कि बाबा के मोबाइल से मिले व्हाट्सऐप चैट्स इस बात की गवाही देते हैं।



