
धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने 2020 में शादी रचाई थी. 2025 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए. इन दिनों धनश्री राइज एंड फॉल शो में दिखाई दे रही हैं. शो में वो एक बार फिर अपनी शादी और तलाक की बात करती नजर आईं.
धनश्री वर्मा राइज एंड फॉल शो से अपने करियर को राइज करने का चांस ले रही हैं. शो में उनका मुकाबला अर्जुन बिजलानी, मनीषा रानी, आदित्य नारायण और अरबाज पटेल जैसे कंटेस्टेंट से है. धनश्री शो पर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई खुलासे कर चुकी हैं. एक बार फिर वो युजवेंद्र चहल संग शादी और तलाक को लेकर बात करती नजर आईं. इस बार वो इमोशनल हो गईं और एक्टर उनके आंसू पोछते दिखे।



