News
संघ के 100 साल: RSS की शब्दावली में ‘ओटीसी’ क्या है? जानिए संघ में कैसे होती है स्वयंसेवकों की ट्रेनिंग

आरएसएस के स्वयंसेवक जिस तरह अनुशासित दिखते हैं, उसके लिए उन्हें बाकायदा कई लेवल के ट्रेनिंग दी जाती है. ये ट्रेनिंग कैसे शुरू हुई? ट्रेनिंग कैम्पों का क्या स्ट्रक्चर है? ये ‘ओटीसी’ क्या बला है? संघ के 100 साल के 100 कहानियों में इस बार कहानी संघ के ट्रेनिंग कैम्पों की.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जैसे ही आपका संपर्क बढ़ने लगता है आपको उनके अधिकारियों-स्वयंसेवकों से बातचीत में संगठन की शब्दावली के कुछ शब्द मिलने लगते हैं. ऐसे में उनको लेकर जिज्ञासा भी होती है. संघ में दशकों तक एक शब्द प्रचलन में रहा ओटीसी।



