Jan Suraaj: पूर्व मुख्यमंत्री की पोती से लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री की बेटी तक को पीके ने दिया टिकट, जानें कहां से बनाया उम्मीदवार

Jan Suraaj: बिहार विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की बेटी लता सिंह को नालंदा की अस्थावां से उम्मीदवार बनाया है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की पोती जागृति ठाकुर को समस्तीपुर के मोरवा से उम्मीदवार बनाया है।
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रशांत किशोर की जन सुराज ने गुरुवार को अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी. जन सुराज की तरफ से जारी पहली लिस्ट में 51 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है. इन सभी नामों में दो नाम बेहद ही चर्चा में हैं. पहला नाम बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की पोती जागृति ठाकुर और दूसरा नाम पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की बेटी लता सिंह का है।
कर्पूरी ठाकुर के छोटे बेटे की बेटी हैं जागृति
जागृति ठाकुर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के छोटे बेटे वीरेंद्र नाथ ठाकुर की बेटी हैं. जागृति ठाकुर के चाचा रामनाथ ठाकुर जेडीयू के राज्य सभा सांसद होने के साथ ही नरेंद्र मोदी की कैबिनेट का हिस्सा भी हैं. ठाकुर फिलहाल भारत के कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री का जिम्मा संभाल रहे हैं।
पेशे से वकील हैं लता सिंह
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की बेटी लता सिंह ने अपनी स्कूली शिक्षा डीपीएस आरके पुरम से पूरी की है. वहीं उन्होंने अपना ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज से पूरा किया. इसके साथ ही उन्होंने लॉ की पढ़ाई भी दिल्ली यूनिवर्सिटी से की है. लता ने लॉ की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने करियर के शुरुआती दिनों में पटना हाईकोर्ट के तत्कालीन एडविकेट जनरल ललित किशोर के साथ काम किया, इसके बाद वह सुप्रीम कोर्ट चली गईं और अशोक देसाई के साथ काम किया. बता दें कि आरसीपी सिंह इन दिनों जन सुराज में हैं।
पहले चरण में 121 सीटों पर होना है चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 दो चरणों में आयोजित किए जाएंगे. पहले चरण में 121 विधानसभा क्षेत्रों के लिए गजट अधिसूचना 10 अक्टूबर को जारी होगी. नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर, जांच 18 अक्टूबर और नाम वापसी की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तय की गई है. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर 2025 को होगा।
दूसरे चरण में 122 सीटों पर होगा मतदान
दूसरे चरण में 122 विधानसभा क्षेत्रों के लिए गजट अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी की जाएगी. नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर, जांच 21 अक्टूबर और नाम वापसी की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर निर्धारित की गई है. दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा. दोनों चरणों की मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी. पूरा चुनावी प्रक्रिया 16 नवंबर 2025 तक संपन्न हो जाएगी।



