
Pakistan Terrorist Launchpads: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी BSF ने कहा है कि पाकिस्तान ने 70 से ज्यादा आतंकी लॉन्चपैड्स को दोबारा एक्टिव किया है, जिनमें से अधिकतर LoC के पास स्थित हैं।
Pakistan Terrorist Launchpads: ऑपरेशन सिंदूर में मिली गहरी चोट के करीब 7 महीने बाद पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी औकात दिखा दी है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी BSF ने कहा है कि पाकिस्तान ने 70 से ज्यादा आतंकी लॉन्चपैड्स को दोबारा एक्टिव किया है, जिनमें से अधिकतर LoC के पास स्थित हैं।
आपको बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तानी पोस्ट्स और आतंकी ठिकानों को भीषण नुकसान पहुंचाया था। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि पाकिस्तान ने चुपचाप 72 लॉन्चपैड्स को री-एक्टिवेट किया है, जो जम्मू के पास स्थित हैं।
BSF ने क्या कहा ?
BSF के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल विक्रम कुंवर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत से मात खाने के बाद पाकिस्तान ने अपने सभी आतंकी लॉन्चपैड्स को बॉर्डर से दूर किसी अनजान लोकेशन पर शिफ्ट कर दिया था। उन्होंने कहा, “हालांकि, पुरानी आदतें कभी मरती नहीं। पाकिस्तान के सियालकोट और जफरवाल में इंटरनेशनल बॉर्डर के पास 12 लॉन्चपैड्स दोबारा एक्टिव हुए हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “दूसरे 60 लॉन्चपैड्स जम्मू के पास LoC के इर्द-गिर्द एक्टिव हुए हैं। आतंकियों की संख्या बदलती रहती है, लेकिन वो हमेशा 2 या 3 के ग्रुप में रहते हैं।” डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल के अनुसार, इस वक्त इंटरनेशनल बॉर्डर के पास कोई भी आतंकी ट्रेनिंग कैंप नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स बताते हैं कि ऐसे कैंप्स LoC के आसपास किसी अनजान लोकेशन पर मौजूद हैं।
वापस लौटे पाकिस्तानी रेंजर्स
DIG ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जम्मू प्रांत में इंटरनेशनल बॉर्डर और LoC पर BSF की फॉरवर्ड पोस्ट को निशाना बनाने वाली कुल 118 पाकिस्तानी पोस्ट को बहुत नुकसान हुआ। इनमें हीरानगर, सांबा और जम्मू में IB पर 72 और राजौरी और पुंछ में LoC पर 46 पोस्ट शामिल हैं।
उन्होंने कहा, “उनका सर्विलांस सिस्टम भी तबाह हो गया था। यह जानकारी मई में लड़ाई खत्म होने के तुरंत बाद नहीं मिली थी, लेकिन समय के साथ सामने आई है।”
BSF के इंस्पेक्टर जनरल शशांक आनंद ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो पाकिस्तानी रेंजर्स अपने पोस्ट छोड़कर चले गए थे, वो वापस लौट आए हैं। हम उनकी हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं।



