Bihar INFACTNewsRegionalTrending

Bihar: पूर्णिया में वंदे भारत ट्रेन से कटकर 4 की मौत, ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा; दशहरा मेला देखकर लौट रहे थे सभी

Purnia Vande Bharat Accident: पूर्णिया में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रेन से कटने से युवकों के शव टुकड़ों में कट गए। बताया जा रहा है कि ये सभी दशहरा मेला देखकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान हादसे की चपेट में आए।

Bihar Purnia Accident news: बिहार के पूर्णिया से एक दुखद हादसे की खबर आ रही है। यहां दशहरा मेला देखकर लौट रहे पांच युवक वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आ गए। ट 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। रेलवे ट्रैक पार करते समय से दर्दनाक हादसा हुआ है।
कैसे हुआ हादसा?
घटना कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर कसबा गुमटी के पास हुई। कस्बे के रेलवे बूथ के पास शुक्रवार (3 अक्टूबर) सुबह करीब 5:00 बजे वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से 4 युवकों की मौत हो गई। मृतकों की उम्र 18 से 25 साल के बीच बताई जा रही है। इस हादसे में एक और शख्स घायल है। घायलों को जीएमसी भेज दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। रेलवे पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

वंदे भारत ट्रेन जोगबनी से पाटलिपुत्र जाती है। ट्रेन सुबह करीब बजे कस्बे के पास से गुजर रही थी, तभी यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि युवक दशहरा मेला देखकर लौट रहे थे। तभी वो तेज रफ्तार वंदे भारत ट्रेन के चपेट में आ गए। हादसे में तीन लोगों ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button