BreakingNewsTrending

झुकेगा नहीं भारत, कभी अपमान नहीं सहते भारतीय’, पुतिन का डोनाल्ड ट्रंप को संदेश, PM मोदी की भी खूब तारीफ की

Putin On India: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि भारत पर डोनाल्ड ट्रंप का लगाया गया टैरिफ बेअसर होगा। उन्होंने PM मोदी की तारीफ की और उन्हें एक बुद्धिमान नेता बताया और कहा कि वो सबसे पहले अपने देश के बारे में सोचते हैं।

Vladimir Putin praises PM Modi: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप को सराहा है। साथ ही उन्होंने ट्रंप को संदेश देते हुए यह भी कहा कि भारत कभी भी किसी दबाव के आगे झुकेगा नहीं। मैं पीएम मोदी को जानता हूं। वो अपने देश के बारे में पहले सोचते हैं। भारतीय लोग किसी के सामने अपमान स्वीकार नहीं करेंगे।
पुतिन का ये बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर लगाए गए टैरिफ पर निशाना था। ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने के लिए 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाया, जिसके बाद भारत पर कुल 50% टैरिफ लागू है। हालांकि भारत की ओर से ये कई बार साफ कर दिया है कि अपने नागरिकों के हितों की रक्षा के लिए रूस से तेल खरीदना जारी रखेंगे।

‘पहले देश के बारे में सोचते हैं PM मोदी’

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक कार्यक्रम में कहा कि भारत और रूस दोनों के बीच “विशेष” संबंध हैं। मेरा मानना ​​है कि भारत के लोग हमारे संबंधों को नहीं भूलते। लगभग 15 साल पहले, हमने एक विशेष रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की थी और यही सबसे अच्छा वर्णन है। प्रधानमंत्री मोदी एक बहुत ही बुद्धिमान नेता हैं जो सबसे पहले अपने देश के बारे में सोचते हैं

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button