BollywoodEntertainmentNewsUncategorized

Bobby Deol ने सालों बाद करियर में आए उतार-चढ़ाव पर तोड़ी चुप्पी, कहा- कोई अहमियत नहीं देना चाहता

Bobby Deol: बॉबी देओल की एक्टिंग को आज भले ही दर्शक खूब पसंद कर रहे हो, लेकिन एक वक्त आया था, जब उनका काफी लो फेज चल रहा था. अब सालों बाद एक्टर ने अपने करियर के उतार-चढ़ाव पर बात की और बताया कि उन्हें कैसा फील होता था.

Story Highlights
  • Bobby Deol: बॉबी देओल की एक्टिंग को आज भले ही दर्शक खूब पसंद कर रहे हो, लेकिन एक वक्त आया था, जब उनका काफी लो फेज चल रहा था. अब सालों बाद एक्टर ने अपने करियर के उतार-चढ़ाव पर बात की और बताया कि उन्हें कैसा फील होता था.

बॉबी देओल अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते है. हालांकि उनकी किस्मत एनिमल फिल्म से चमकी. हाल ही में वह “द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड” में नजर आए. जहां उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई. उन्होंने अजय तलवार का किरदार निभाया था. इसी बीच बॉबी देओल ने अपने करियर के लो फेज को लेकर बात की.

बॉबी देओल ने करियर के उतार-चढ़ाव पर बात की

बॉबी देओल ने राज शमनी के पॉडकास्ट पर बात करते हुए अपने करियर के उतार-चढ़ाव पर बात की. उन्होंने कहा कि अपनी योग्यता पर संदेह होता है और हीन भावना जैसा फील होता था. उन्होंने कहा, “मेरी पत्नी मुझसे पूछती थी, ‘तुम अपने बारे में इतना कम क्यों सोचते हो?’ उन पांच-छह सालों में, मैं सचमुच अपने बारे में ज्यादा नहीं सोचता था. पार्टियों में भी, मैं एक कोने में बैठा रहता था. चर्चा से दूर रहता था. मुझे ऐसा लगता था कि कोई भी मुझसे बात नहीं करना चाहता या मुझे कोई अहमियत नहीं देना चाहता. जब मैं कहीं जाता था, तो मुझे इतनी तवज्जो नहीं मिलती थी. मैं बस खड़ा रहता था.”

अपनी असफलता पर क्या बोले बॉबी देओल

अपनी असफलता पर बात करते हुए बॉबी देओल ने कहा, “असफलता ने मुझे यह एहसास दिलाया है कि किसी भी चीज को हल्के में नहीं लेना चाहिए. सफलता मेरे पास आई, और फिर चली गई. अगर मैंने इसे फिर कभी अपने सिर पर हावी होने दिया, तो यह हाथ से निकल जाएगी और अगली बार और भी ज्यादा दुख देगी.”

बॉबी देओल के करियर के बारे में

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के बेटे बॉबी देओल ने साल 1995 की फिल्म बरसात से अपने करियर की शुरुआत की. इस मूवी के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला. एक्टर ने 1990 के दशक के अंत और 2000 के दशक की शुरुआत में कई हिट फिल्में दीं, जिनमें गुप्त, सोल्जर, अजनबी और हमराज शामिल हैं. बाद में इसमें गिरावट आई. एक्टर का 2.0 वर्जन एनिमल से शुरू हुआ

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button